आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग
रुड़की
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों के बढ़ने के कारण धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस क्षेत्र को अपने लिए सुरक्षित स्थान समझकर बिना किसी रोक-टोक और चेकिंग के अपना डेरा जमा कर यहां निवास कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की भूमि के अलावा रैन बसेरे, मुसाफिरखाना में कई कई वर्षों से डेरा जमा कर रहने वाले लोगों में से कई बार अन्य प्रदेशों की पुलिस ने छापे मारकर संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करके ले जा चुकी है। कहा कि रैन बसेरे, मुसाफिरखाना पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर दरगाह में बाहर से आने वाले जायरिनों को ठहरने के लिए तीन दिन का समय दिया जाना चाहिए। साथ ही रजिस्ट्रेशन कर उनकी आईडी ली जानी चाहिए। जिससे यहां की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।