टिहरी में हरेला पर पौधरोपण दूसरे दिन भी रहा जारी
नई टिहरी। घनसाली में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने शिवपूजा करने के बाद हरेला पर्व पर वन विभाग के साथ विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विधायक ने कहा कि पौधरोपण के साथ इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लें। भाजपा के हरेला कार्यक्रम जनपद टिहरी के जिला संयोजक सुशील बहुगुणा ने चम्बा मंडल के चौपड़ियाल गांव बूथ पर 100 पौधे रोपे। वहीं, स्थानीय कार्यकर्ताओं को इनके संरक्षण की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर उन्होंने पिछले साल लगाए गए 100 पौधों का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने देखा कि 80पेड़ अभी भी जिन्दा हैं, जिन्हें महिला मंगल दल द्वारा संरक्षित किया जा रहा है। हेनब गढ़वाल विवि परिसर बादशाहीथौल टिहरी में परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई की अध्यक्षता में हरेला पर्व मनाते हुए परिसर, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, कला, विज्ञान एवं वाण्ज्यि संकाय के आसपास सघन पौधे रोपे गए। पुस्तकालय विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. हंसराज बिष्ट ने अवगत कराया कि परिसर में खाली स्थान पर बाँज, देवदार, आडू, चुलू, खुमानी, अमरूद, नाशपती आदि के 50 पौधे रोपे गए हैं।