देवराज को मिली ओम छात्र संगठन की जिम्मेदारी
उत्तरकाशी। ओम छात्र संगठन ने नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए देवराज बिष्ट को पुन: अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी ने छात्रों संग छात्र संघ की चुनाव को लेकर चर्चा की और उनको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की बात कही। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में ओम छात्र संगठन की एक बैठक आहुत हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाश प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी दीपक भट्ट,जिला महासचिव ऋतिक गुसाईं, सह सचिव आशीष नेगी, कोषाध्यक्ष अभिषेक राणा, मीडिया प्रभारी सुमेर मटूडा,संयोजक हरीश पयाल,सह संयोजक कृष्णपाल मटूडा,नगर अध्यक्ष सतेंद्र, नगर उपाध्यक्ष अंकित राणा,नगर महासचिव आजाद चौहान सहित सह सचिव- रजनीश आर्य, नगर कोषाध्यक्ष शुभम गुनसोला, नगर संयोजक सौरभ राणा, नगर सह संयोजक मयंक भंडारी के साथ ही सत्यम रावत को कालेज अध्यक्ष, अतुल राणा को उपाध्यक्ष, गोविंद कुमार को महासचिव बनाने के साथ ही संकाय प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य चौहान, वरिष्ठ नेता हितेश बिष्ट आद मौजूद रहे।