24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बच्चा
देहरादून। मसूरी शहर कोतवाली क्षेत्र से 23 जुलाई को लापता 12 वर्षीय बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इसे लेकर लालमन निषाद निवासी जेपी बैंड मसूरी ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मसूरी कोतवाली पुलिस ने बालक की बरामदगी को लेकर गई जगह तलाश किया। एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि वह किंक्रेग पार्किंग में छुपा हुआ था। बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बालक की तलाश में शामिल पुलिस टीम में एएसआई बुद्धि प्रकाश, कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी, किरण शामिल रहे।