पूरे प्रदेश में नगर निगम चुनाव लड़ाएगी बहुजन विजय पार्टी
लखनऊ
बहुजन विजय पार्टी उत्तर प्रदेश नगर निगम के चुनावों से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेगी। पार्टी पूरे प्रदेश में जुझारू व जिताऊ प्रत्याशी खड़ा करेगी इसके लिए प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही होगी। पार्टी अन्य दलों के बागी व जुझारू लोगों को अपना प्रत्याशी बनाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने आज लखनऊ में कहा कि उनकी पार्टी के लिए कोई अछूत नहीं है बहुजन विजय पार्टी ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर में विश्वास रखती है। पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्याशी चयन हेतु पार्टी सक्षम प्रत्याशियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि बहुजन विजय पार्टी सिर्फ टक्कर देने वाले प्रत्याशियों को मौका देगी। प्रत्याशियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा भी शीघ्र शुरू होने वाली है इसके साथ ही कई चरणों में प्रत्याशी घोषित होंगे।
केशव चंद्र ने कहा कि नए प्रत्याशियों से उनके विवरण मांगे गए हैं, बहुजन विजय पार्टी क्षेत्र में जाकर जनता के बीच प्रत्याशियों की चुनावी योग्यताओं का आकलन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही पार्टी का पुनर्गठन प्रस्तावित है, चिंतन व चरित्र आयुक्त लोग ही हमारे प्रत्याशी बने इस हेतु आवश्यक निर्देश पार्टी इकाइयों को दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न दलों से बीवीपी में आए हुए लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार पार्टी में समायोजित किया जा रहा है।