गर्मी के चलते वाटर पार्क में लगी लोगों की भीड़
लखनऊ
मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहिला मऊ स्थित गर्मी के चलते जहां पारा अपनी चरम सीमा पर है वही लोगों ने अपना रुख पार्को और वाटर पार्कों की तरफ मुह मोड़ लिया आपको बताते चलें मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहिलामऊ स्थित आम्रपाली वाटर पार्क में जहां एक तरफ लोग घूमने के लिए आ रहे हैं वही छोटे बच्चे और अपने फैमिली के साथ घूमने आ रहे हैं।लोग आपको बता दें आम्रपाली वाटर पार्क में लोग गांव जैसा माहौल देखा जा सकता है जहां पर स्लाइडिंग, झूले, गार्डन, आदि चीजें उपलब्ध है तथा रहने के लिए एसी रूम की भी व्यवस्था है। यहां पर लखनऊ से बाहर के भी गेस्ट आते हैं।