अपराध नियंत्रण को गंभीरता बरते थानेदार-एसपी

 

एसपी ने सभी थानेदारों व सीओ के साथ की क्राइम मीटिंग

रायबरेली

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइंस में जिले के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की।

क्राइम मीटिग में जिले में अपराध की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। क्राइम मीटिग में पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना।

उन्होंने अवैध कच्ची शराब के निर्माण,चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण करने, लंबित जनशिकायत व आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने साम्प्रदायिक भावना भडक़ाने वालों तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में पूरी तरह से कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होना चाहिए। इसके लिए अपराधियों पर नकेल कसें और सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करें। टॉप टेन,वांछित, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करें तथा शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा व गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाय। महिला अपराध को लेकर पुलिस हमेशा सतर्क रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि बीट प्रणाली को मजबूत करें तथा बीट प्रभारी गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर वार्तालाप करें व अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों को गिरफ्तार करें।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व सभी सीओ व थानेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *