बंदी रक्षक को धमकाने के मामले में पुलिस की दबिश जारी
रुडक़ी।
बंदी रक्षक को फोन पर धमकाने के मामले में गंगनहर पुलिस ने बरेली में दबिश दी है। जिस फोन नम्बर से व्हाट्सएप मैसेज किए गए थे। उनकी लोकेशन बरेली में मिली है। गंगनहर कोतवाली से एक टीम को बरेली में डेरा डाला है। जिससे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। गंगनहर कोतवाली को रुडक़ी के बंदी रक्षक मोहम्मद इमरान ने तहरीर देकर बताया था कि 20 जुलाई को अज्ञात फोन नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आए थे। मैसेज में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था और मुरादाबाद निवासी परिवार को घर में घुसकर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी गई थी। पीडि़त ने आरोपी से जान माल का खतरा बताया था। पुलिस को स्क्रीनशॉट व अन्य कई सबूत उपलब्ध कराए गए थे। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अज्ञात फोन नम्बर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। जिस नंबर से व्हाट्सएप मैसेज किए गए हैं उसकी लोकेशन फिलहाल बरेली में मिली है। एक टीम को बरेली में दबिश में लिए भेजा गया है।