रोजगार मेला: पहले दिन 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया
लखनऊ
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को बी. विन लिमिटेड मध्य प्रदेश के द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसका उदघाटन बुधवार को प्रभारी संयुक्त निदेशक ओपी सिंह प्रशि./शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल द्वारा किया गया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खां ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया अंतिम चयन सूची कल 12 मई, 2022 को कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी क्योंकि 12 मई, 2022 को भी साक्षात्कार जारी रहेगा। जिसके उपरान्त रोजगार के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर एसपी निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल और अन्य कर्मचारियों का भी योगदान रहा। राकी मौर्या और ललित शुक्ला, एमआईएस मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षार्थियों को लगन व मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की। इकाई के कार्यालय सहायक प्रमोद यादव और अन्य कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।