वायु शुद्धि को हवन-सामग्री व समिधा का सहयोग
मुरादाबाद।
वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र गांधी कोरोना काल में निरंतर अपनी अनूठी सेवा के जरिए वायु की शुद्धि के लिए प्रयास कर रहे हैं। रमेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि ज्ञानेंद्र गांधी लोकोशेड मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित मरीजों के दाह के चलते निरंतर अंतिम संस्कार के लिए हवन-सामग्री व समिधा का सहयोग करते हैं। ज्ञानेंद्र गांधी पूर्व में अरसे से सामान्य दिनो में जाने-अनजानो के दाह-संस्कार में शरीक होते रहे हैं। पर्यावरण की शुद्धि के साथ ही युवाओं को दुर्व्यसनो से दूर रखने को भी अभियान चलाते रहे हैं। इन दिनो कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की कमी और वायु शुद्धि के लिए जहां आर्य समाज के माध्यम से लोगों को घरों में हवन-यज्ञ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, तो वही निरंतर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमितों के दाह के लिए अंतिम-संस्कार विधि से संबंधित सामग्री देकर भी जनहित में योगदान कर रहे हैं।