गंगाचोली में 150 ग्रामीण बुखार से पीड़ित, दहशत का माहौल
मुरादाबाद।
गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव गंगाचोली में 150 से ज्यादा ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं। आठ वर्षीय बच्चे की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और न सफाई कराई गई है। सेनेटाइजेशन भी सिर्फ आधे ही गांव में किया गया है।
गांव की आबादी पांच हजार के करीब है। बताया जा रहा है कि मतदान के बाद से लगभग 150 लोग बुखार से पीड़ित हैं। आरोप है कि गांव में साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव के रास्ते पर कीचड़ पसरी है। गंदगी के ढेर लगे हैं। बुखार से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। केवल आधे गांव में ही सेनेटाइजेशन किया गया। आरोप लगाया कि चुनावी दुर्भावना के चलते पूरे गांव में सेनेटाइजेशन नहीं किया गया। हालांकि ग्राम प्रधान का कहना है कि बिना भेदभाव पूरे गांव में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। सफाई भी कराई जा रही है।