बंद सड़कों को खोलने के लिए तेजी से काम करें अफसर
पौड़ी। जिले में मानसून को देखते हुए आयोजित बैठक में डीएम ने अफसरों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए है। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोनिवि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे विभागों को क्षतिग्रस्त हो चुके सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए तेजी से कार्य करने, विद्युत विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में झूलते हुए विद्युत तार, टेढ़े मेढ़े पोल को ठीक करने को कहा है। डीएम डा.आशीष चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को तहसील में स्थापित कंट्रोल रूमों के माध्यम से सभी गांवों से सड़क कनेक्टिविटी, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, निकट डिलीवरी होने वाली प्रेग्नेट महिलाओं की जानकारी का डाटा तैयार रखने, पटवारी के माध्यम से विभिन्न गांव में घर, गौशाला, पशुधन आदि की किसी तरह से कोई क्षति पहुंचने पर सूचना प्राप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार व एसडीएम को विभिन्न जल भराव वाले क्षेत्रों में जल की सुगम निकासी दुरुस्त करने, डेंगू मलेरिया की संभावना को देखते हुए क्षेत्र में फागिंग करवाने, विभिन्न क्षेत्रों में मानसूनी बरसात से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलापूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि कोटद्वार मैं मानसूनी बरसात से प्रभावित लोगों को कौड़िया गब्बर सिंह कैप, गुरुनगर, गुरुद्वारा लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके अतिरिक्त 30 परिवारों को ऋषिकेश व 6 परिवारों को पोखाल चुना बहेड़ा में फूड पैकेट वितरित किए गए। बैठक में एसडीएम अजयवीर सिंह, संदीप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, अधिशासी अभियंता दिनेश नौटियाल आदि शामिल थे।