विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई प्रदर्शनी
देहरादून। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा की ओर से भारत विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। देहरादून क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख बिशंभर दत्त ने बताया कि इतने सालों के बाद भी विभाजन में अपने लोगों को खोने वालों के दर्द के किस्से सुनाई देते हैं। ऐसे ही अनगिनत लोगों की याद में प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को यह दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर ब्रम्हानंद मिश्रा और विभाजन विभीषिका का दंश झेले हुए परिवारों के सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में शाखा के मुख्य प्रबंधक ब्रम्हानंद मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक, ग्राहक आदि मौजूद रहे।