बस परिचालक से मारपीट पर सिपाही लाइन हाजिर

पौड़ी। जीएमओयू बस के परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पौड़ी कोतवाली में तैनात एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच सीओ सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल को सौंपी है। एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, मारपीट की घटना पर जीएमओयू के कर्मचारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। बीते रविवार रात जीएमओयू बस के परिचालक सोहन सिंह रावत रात को बस के अंदर सो रहे थे। इस दौरान वे बाथरूम करने बाहर आए और फिर बस में सो गए। इसी बीच यहां पर रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने उन्हे बस से बाहर आने को कहा। सिपाही ने उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद सोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ एसएसपी को मिलने पहुंचे। इस दौरान सभासद अनिता रावत, कांग्रेस नेता दीपक असवाल ने भी एसएसपी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। एसएसपी पौड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पौड़ी कोतवाली में तैनात सिपाही मनोज को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ सदर पौड़ी श्याम त्त नौटियाल को सौंपी है। वहीं बस परिचालक के साथ हुई घटना पर जीएमओयू बस चालकों व परिचालकों में भी रोष बना हुआ है। जीएमओयू के पर्यटन अधिकारी अनिल बरगली ने बताया कि कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की घटना निंदनीय है। घटना से पूरे जीएमओयू कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *