नर्सिंग कालेज हो अंकिता के नाम से
पौड़ी। अंकिता भंडारी के नाम पर नर्सिंग कॉलेज पौड़ी का नाम पर रखने की मांग एक बार फिर से उसके परिजनों ने उठाई है। मंगलवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने डीएम डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को अंकिता भंडारी के पिता जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीएम कार्यालय में डीएम डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अंकिता की हत्या को एक साल का समय बीतने वाला है। अंकिता भंडारी के नाम पर पौड़ी के डोभ- श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज का नाम रखने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस ओर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। कहा कि 12 सितंबर तक नर्सिंग कॉलेज का कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी नाम पर नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।