नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने पर केस
विकासनगर। थाना चकराता के लाखामंडल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण ने 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से छेड़खानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज व पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंद्रह अगस्त को शाम करीब पांच बजे गडाड़ लाखामंडल में आरोपी बचनू निवासी मुंडा ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की। मामले की जांच महिला एसआई हेमा बिष्ट को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।