योगी के बयान से आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला चिकित्सालय में चलाया सफाई अभियान
सुल्तानपुर।
प्रियंका गांधी की सफाई वाली वायरल वीडियो पर योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद प्रदेश की सियासत फिर से गरमा गई है । जहां प्रियंका गांधी लखनऊ की बाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर साफ सफाई का अभियान चलाकर योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब दे रही हैं वहीं, जिले के कांग्रेसी जिला चिकित्सालय पहुंचकर झाड़ू उठा साफ सफाई में जुट गए हैं। बताते चले हिरासत के दौरान कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का अपने कमरे में झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।जिस पर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा की औकात के हिसाब से प्रियंका गांधी काम कर रही है ।जिसका ज़बाब प्रियंका गांधी ने इंदिरा नगर के बाल्मीकि बस्ती पहुंचकर मंदिर समेत पार्क में झाड़ू लगाकर दिया । जिले के कांग्रेसियों ने महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाकर ज़बाब दिया । यहां श्रीमती उर्मिला उपाध्याय ने कहा साफ -सफाई जीवन का अहम हिस्सा है। खास तौर पर महिलाएं अपना घर बार साफ करने में गौरवान्वित महसूस करती हैं । हिंदू परंपरा के अनुसार साफ सफाई करने से घर में सुख समृद्धि व खुशहाली आती है । प्रियंका गांधी जी भी एक महिला है, किसी की बेटी है और किसी की मां है।उन्हें भी परिवार में साफ सफाई करते रहना पसंद है । जिला उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव ने कहा जिनका कोई वंश नहीं है,वह साफ सफाई पर एक महिला पर अभद्र टिप्पणी कर अपना चरित्र प्रस्तुत कर रहे हैं । कहने को तो वो बाबा है, पर उनका कोई भी काम जनहित में नहीं है । प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है । भाजपा के लोगों द्वारा किसानों को कुचला जा रहा है । आम जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री का बयान सर्वथा निंदनीय है । नफीस फारुकी ने कहा योगी का बयान साफ -सफाई करने वाले प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का अपमान है । जिला चिकित्सालय की सफाई कर के मुख्यमंत्री को आईना दिखाने का काम कर रहे है । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला महासचिव ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , मोबीन अहमद , मनोज तिवारी , विजयपाल , नफीस फारुकी , राजेश श्रीवास्तव , अनवर हैदर , परवीन बानो , समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।