पशुशाला की दीवार गिरने से महिला की मौत, एक बुजुर्ग घायल
सुलतानपुर,।
थाना क्षेत्र के करमपुर परवर भार ग्राम सभा में शनिवार की सुबह लगभग 6:30 पर बद्री पाल पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल की पशु शाला की दीवार गिरने से बद्री की माता की मौत हो गई। उनके दादा घायल हो गये, जिनको हसनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उनका इलाज करा के घर पर लाया गया। घटना के समय बद्री की माता गौशाला की साफ सफाई कर रही थी और उनके दादा उसी रास्ते से गुजर रहे थे। घटना की सूचना धम्मौर थाना क्षेत्र को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील
कुमार पाण्डेय, एस आई विकास गौतम, दीवान हीरामणि साहनी तथा दिलीप कश्यप आदि स्टॉप मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।