मदरहुड विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

रूड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि भौतिक चिकित्सा अहम चिकित्सा पद्धति है। इससे बिना किसी साइड इफेक्ट के विभिन्न रोगों का सफल इलाज किया जाता है। कहा कि आज की जीवनशैली में इस चिकित्सा पद्धति का महत्व और बढञ गया है। इसलिए सभी को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर पैरामेडिकल संकाय में कई प्रतियोगिताएं कराई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम, अरास्तु, दीक्षा, अदीब, मोसिन, कैफ, जैनब द्वितीय तथा अफसा, मंतशा, नर्गिस, युश्रा तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में बुशरा प्रथम, रोहित द्वितीय और कशिफा, अक्षा तृतीय रही। सभी छात्र- छात्राओं को कुलपति ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पैरामेडिकल संकाय के विभागाध्यक्ष विनोदराज बिष्ट, सहायक प्राध्यापक डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संध्या पाठक, मुकेश चन्द्र शर्मा, डॉ. सोहनलाल, डॉ. तान्या सिंह, डॉ. स्वाति शर्मा, रोहिणी गुप्ता, निधि नागयान, अर्पित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *