चमोली जिले के वन क्षेत्रों में 24 वेट लैंड
चमोली। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा आर्द्रभूमि (वेटलैंड) के चिह्नीकरण एवं उनके संरक्षण के संबंध में पारित आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में स्थित आर्द्रभूमि से संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप में शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध की जाए। बैठक में उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में कुल 24 वेटलैंड एरिया स्थित है। जिनमें से 08 वेटलैंड एरिया बदरीनाथ वन प्रभाग, 15 नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ, तथा 1 केदार वन्यजीव वन प्रभाग के अन्तर्गत आता है। बैठक में डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अधिशासी अभियंता सिंचाई अरविंद सिंह नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, एसीएमओ डॉ उमा रावत, जिला कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि उपस्थित थे।