पुलिस कर्मियों को रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व
ऋषिकेश। एक्शन फॉर एडवांसमेंट आफ सोसाइटी (आस) ने नंदा तू राजी खुशी रैया अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें टीबी रोग से ठीक हुई बालिकाओं ने पुलिस जवानों को राखियां बांध रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में एक्शन फॉर एडवांसमेंट आफ सोसायटी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे, एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण के साथ अन्य जवानों को क्षय रोग से ठीक हुईं बालिकाओं ने राखी बांधी। आस संस्था की सचिव हेमलता ने कहा कि आस फाउंडेशन वर्ष 2013 से टीवी पीड़ितों के लिए कम कर रही है। इसके तहत टीबी संक्रमितों को पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ, उन्हें मानसिक रूप से सक्षम बनाकर टीबी से मुक्ति की ओर ले जाने का काम किया जा रहा है। संस्था कम्युनिटी इंगेजमेंट के माध्यम से टीबी पीड़ितों को पोषाहार उपलब्ध कराने का काम कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने संस्था के कार्यों की सराहना की। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने कहा कि टीवी संक्रमण से जूझ रही बेटियों को जीवन प्रदान करने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संस्था बेहतर कार्य कर रही है। मौके पर टीबी उन्मूलन अभियान हरिद्वार के जिला समन्वयक अनिल नेगी, पूनम मैठाणी, स्वयंसेवक पारुल, रश्मि, लक्ष्मी, संगीता, उपासना, सविता, टीना, हिमांशु, कल्पना, खुशी आदि मौजूद रहे।