शराब तस्करी में एक गिरफ्तार
ऋषिकेश। शराब तस्करी में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार की तलाशी में पुलिस ने 27 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त आरोपी की कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक साहबनगर में चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार सवार से शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान अनीश पुत्र मोहनलाल गैरोला निवासी खदरी खड़कमाफ, ऋषिकेश के रूप में हुई है। एसएसआई महादेव उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।