क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलासू बनी तीन बच्चो की मां, कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा
चमोली। विकास खण्ड पोखरी मे क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी तीन बच्चो की मां। कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। पंचायतराज विभाग बेखबर। दर-असल यह मामला विकास खण्ड पोखरी की क्षेत्र पंचायत जिलासू का है, सितंबर 2019 मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे विकास खंड पोखरी के क्षेत्र पंचायत ओबीसी सीट जिलासू से कोलडा निवासी सलमा बेगम पत्नी नसीम ने चुनाव लडा। और जीतकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बन गयी तब पंचायत राज अधिनियमित 2016 के तहत दो बच्चो वाले ही चुनाव लड सकते है। लेकिन जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यो का कार्यकाल एक वर्ष ही रह गया है। लेकिन इससे पहले सलमा बेगम ने तीसरी संतान को जन्म दे दिया है। इतनी बड़ी खबर पर ब्लाक स्तरीय पंचायत राज विभाग बेखबर बना है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमा बेगम से फोन से संपर्क किया गया है , उन्होने बताया कि उपचिकित्सालय कर्णप्रयाग मे तीसरी संतान को इसी माह पहली सितंबर को जन्म दिया है। कहा चुनाव लडते समय दो ही पुत्र थे, अब एक और पुत्र हुआ है, अब तीन पुत्र हो गये है। पंचायत प्रतिनिधियो के तीन संतान होने पर कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।
उधर विकाखंड पोखरी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार से संपर्क करने पर उन्होने बताया गया कि मैं अभी-अभी आया हूं। मामला संज्ञान मे आया है, इसमे उचित कार्यर्वाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि विकासखंड पोखरी में किसी पंचायत प्रतिनिधि के तीन बच्चे का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, यदि कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाही की जाएगी।