जल निकासी की व्यवस्था को लेकर किया समीक्षा व सर्वे
बिजनौर
विनियमित क्षेत्र के द्वारा नगर में बरसात के दौरान जल निकासी की उचित व्यवस्था एवं जलभराव से निजात दिलाने के लिए एसडीएम ने प्रस्तावित नाला निर्माण योजना की समीक्षा की और विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया।
मंगलवार को एसडीएम परमानंद झा ने विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता एनके सिंह के साथ जल निकासी से जुड़ी प्रस्तावित नाला निर्माण योजना को अंतिम रूप देने के लिए सर्वे किया। नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में संपर्क मार्ग निर्माण एवं जल निकासी को लेकर प्रस्तावित नाला निर्माण योजना की समीक्षा भी की। नगर क्षेत्र में नगरपालिका परिषद से जुड़े कई क्षेत्रों में हर वर्ष बाहरी पानी के दबाव से बरसात में जल भराव हो जाता है। इससे काफी संख्या में मकान और संपर्क मार्ग प्रभावित होते हैं। एसडीएम ने धर्मकांटा क्षेत्र, मदीना मस्जिद, मंडी समिति परिसर और आजाद नगर फ्लाईओवर क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अवर अभियंता एनके सिंह से तहसील कॉलोनी, गीतानगरी कॉलोनी, आजाद नगर क्षेत्र, मकबरा मुगलूशाह सहित अन्य कई क्षेत्रों में बरसात के समय होने वाले जल भराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।