गोल्ड मेडल जीतने पर शालिनी का सम्मान किया
कोटद्वार
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 25 से 29 अक्तूबर तक सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा शालिनी भंडारी ने 50 से 60 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने इसका श्रेय खेल शिक्षक अजय व्यास को दिया। साथ ही छात्रा की उपलब्धि को सबके लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए अन्य छात्र-छात्राओं से भी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।