जौनपुर महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

नई टिहरी

जौनपुर महोत्सव में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देकर खूब रंग जमाया। इस मौके पर कलाकारों ने लोगों की खूब तालियां बटोरी। तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव में मंगलवार को दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व बतौर विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने शिरकत की। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जौनपुर महोत्सव लोक संस्कृति व एकता का प्रतीक है। मेलों की परंपरा उतराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसे प्रदेश सरकार हरहाल में संजोने का काम कर रही है। मंत्री अग्रवाल व राजेश नौटियाल ने दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों के स्वागत में छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करने के बाद रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिनका आगुतंकों से जमकर आनंद लिया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा किजौनपुर क्षेत्र ने हमेशा हमारी लोक संस्कृति व खान-पान का संरक्षण किया है। जौनपुर की संस्कृति देश-प्रदेश में अलग पहचान रखती है। आने वाली पीढ़ी को इसे बचाये रखने के लिए निरंतर काम करना चाहिए। प्रदेश सरकार भी लोक संस्कृति व पारंपरिक रीती-रिवाजों के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है। मेले में जिला प्रशासन की ओर से बहुद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचकर मंत्री अग्रवाल व नौटियाल ने स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय कर्मियों से अपील की, कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार मेले में तत्परता से करें। स्टालों के माध्यम से उपकरण, दवा एवं बीज वितरित किये गय। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, कुंवर सिंह पंवार, गीता रावत, मीरा सकलानी, सुनील सजवाण, सुरेंद्र सिंह रावत, महिपाल रावत, सुभाष पंवार, जशोदा देवी, अनिता धनै, कमला थपलियाल, सनवीर बेलवाल, अभिलाष कुमार, जयपाल केरवाण, विनोद सेमवाल, सुनील, सुमन नौटियाल, खेमराज भट्ट, बलदेव सिह सहित भारी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *