ढोल बजाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया
रुड़की। तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर नाचे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि जनता ने इस चुनाव के साथ 2024 के परिणाम की भी घोषणा कर दी है। हरिद्वार हाईवे स्थित एटूजेड ऑटोमोबाइल्स पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास पूरक नीतियों, गृहमंत्री अमित शाह की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्पष्ट नीति, अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन के कारण पार्टी ने तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा से पूर्व सेमीफाइनल को मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिली है। अब बिना रुके सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाना चाहिए।