मारपीट की घटनाओं में आठ घायल
जौनपुर
दो अलग अलग गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । छिडवां भांदी मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चले लाठी डंडे से पहले पक्ष से सुरज राजभर (26)पुत्र ओम प्रकाश राजभर अरविंद कुमार (47)पुत्र राम किशुन गीता देवी (48)पत्नी ओम प्रकाश व अंजली (22)पुत्री ओम प्रकाश वही दूसरे पक्ष से रीता देवी (40)पत्नी रमेश राजभर कुशुम (48)पत्नी राम सुभारत व रमेश कुमार (45)पुत्र मिठाई राजभर घायल हो गए। दूसरी घटना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी विमला चौहान (22)पत्नी रविन्द्र चौहान को मामुली विवाद को लेकर पति ने अपने पत्नी को पीटकर घायल कर दिया भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।