ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को सुधारे पुलिस: अग्रवाल
ऋषिकेश(आरएनएस)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ आस्था पथ पर गश्त बढ़ाने को कहा। शनिवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए। आवश्यकतानुसार ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को जाम की समस्या न झेलनी पड़े। कहा कि आस्थापथ पर गश्त बढ़ाई जाए, ताकि वहां का स्वरूप यथावत बना रहे और असमाजिक तत्वों का आस्थापथ पर जमावड़ा ना हो। पुलिस की नियमित गश्त होने से यहां वॉक करने आने वाले लोगों को सुरक्षात्मक माहौल मिलेगा। कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसार नियमित रूप से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहे। युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करते रहना होगा। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।