जनता मिलन कार्यक्रम में बीस शिकायतों का मौके पर समाधन 

नई टिहरी(आरएनएस)। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए कहा कि अफसर आम लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता से समाधान करें। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ब्लॉक चम्बा के नागणी निवासी गुरु प्रसाद डबराल ने उपरी नागणी में बैंक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व कुछ ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन दिलाए जाने तथा ग्राम पलास के अलीगाढ़ तोक के 9 परिवारों को बनाली पंपिंग योजना से पेयजल कनेक्शन दिलाए जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता जल संसथान नई टिहरी तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बौराड़ी निवासी दिनेश लाल ने बताया गया कि 1 फरवरी 2024 को उनकी डिजाइनर टैलर्स की दुकान पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जिसके लिए आर्थिक सहायता मांगी। मामले में डीएम ने एसडीएम टिहरी को प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक सहायता को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम प्रधान मयकोट ने क्षतिग्रस्त राप्रा विद्यालय चक चैण्ड के निर्माण की मांग पर डीएम ने ने डीईओ बेसिक को तत्काल एस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान मन्दार संगीता रावत ने ग्राम मन्दार के मन्दारखोला जाने वाले सम्पर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थल की मरम्मत कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने प्राख लोनिवि बौराड़ी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम केके मिश्र, सीएमओ डॉ. मनु जैन, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, सीईओ एसपी सेमवाल, डीएसओ अरुण वर्मा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *