रोडवेज प्रबंधन को थमाया आंदोलन का नोटिस
देहरादून
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रोडवेज प्रबंधन को आंदोलन का नोटिस थमाया है। चेताया कि यदि 28 फरवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो 29 फरवरी से मंडलीय कार्यालय में धरना देंगे। परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने नोटिस में बताया कि आठ फरवरी को दून मंडल में कोषाध्यक्ष और कनिष्ठ लिपिक के पदों पर प्रोन्नति को लेकर विभागीय चयन समिति हुई थी। उसी तिथि को इसका प्रस्ताव निगम मुख्यालय को भेजा गया था, लेकिन अभी तक प्रस्ताव पर अनुमोदन मंडल को नहीं मिल पाया है।
जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। चेताया कि यदि कर्मचारियों को जल्द प्रोन्नति नहीं दी जाती है तो 29 फरवरी से आंदोलन शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने भी प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर परिचालक पद से कनिष्ठ लिपिक, सहायक कोषाध्यक्ष और कार्यालय सहायक द्वितीय के पद पर पदोन्नति की मांग की है।