पार्षद के साथ कार खरीद के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

रुड़की

पार्षद के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नगर निगम रुड़की के पार्षद सचिन निवासी मोहम्मदपुर ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले शुभम और शहजाद से 22 लाख रुपये में एक पुरानी कार खरीदी थी। बताया कि कार को अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो आरोपियों ने इसके लिए एक माह का समय मांगा।

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों को 17 लाख रुपये नगद दे दिए गए तथा पांच लाख रुपये बाद में दिए जाने की बात की। पीड़ित का कहना है कि एक फरवरी की रात वह कुछ दोस्तों के साथ सेवंथ डे स्कूल के सामने स्थित अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे। तभी एक कार में सवार होकर कुछ लोग वहां पहुंचे। एक व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार निवासी पंचकूला हरियाणा बताया तथा खुद को कार का मालिक बताते हुए कार वापस देने की बात करने लगा। विजय ने बताया कि शहजाद व शुभम ने उसे कार के बदले कोई पैसा नहीं दिया है। आरोप है कि उनके साथ आए लोगों ने पीड़ित व अन्य साथियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो गए। इसके बाद आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों का एक गिरोह है जो इसी प्रकार की ठगी करता हैं। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों शुभम तोमर निवासी गणेशपुर रुड़की, शहजाद निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद तथा विजय कुमार निवासी पंचकूला हरियाणा के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *