वैश्य समाज से जुड़े नेता को लोकसभा टिकट दिए जाने की मांग
हरिद्वार
वैश्य समाज से जुड़े लोगों ने भाजपा से वैश्य समाज के व्यक्ति को लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर बैठक की। बैठक में वैश्य समाज के नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता को टिकट देने की मांग की गई। तय किया कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल अगले दो दिन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी इस मामले में मुलाकात करेगा।
कनखल के वैश्य कुमार सभा भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओ ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है, लेकिन हरिद्वार में इस समाज की अनदेखी की गई और हर बार बाहरी प्रत्याशी थोपा गया है। इस बार हरिद्वार सीट से वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए।