विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
ऋषिकेश
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान की महत्ता और प्रयोगशाला के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्धाटन उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र के निर्देशक प्रो. अनीता रावत ने किया। उन्होंने छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि, वैज्ञानिक चेतना व चिंतन विकसित करने में यह लैब सहायक होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो. जगदीश सिंह राणा ने कहा कि विज्ञान सोच का तरीका है। विज्ञान वैचारिक अनुष्ठान का केंद्र बिंदु है। हर ज्ञान वैज्ञानिक है, कार्य को तप के भाव से करना, प्रकृति का अध्ययन कैसे करते हैं विज्ञान हमें यह सीखाता है। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि सत्य की खोज विज्ञान है। यह प्रयोगशाला भविष्य में छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी। स्टेम एजूकेशन सिस्टम द्वारा विज्ञान तकनीकी तथा गणित विषय को छात्रों की योग्यता एवं रुचि के अनुसार रोचक तरीके से सिखाया जा सकेगा। यह लैब स्कूलों के पाठ्यक्रम में पढ़ाए गए विषय मॉड्यूल से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनों से सुसज्जित है। मौके पर विशाल मणि पैन्यूली, राकेश पुरी, गोपाल चौहान, शिवानंद कुड़ियाल, वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील राजपूत, विशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, कीर्तिदत्त नौटियाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, सुनील ध्यानी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।