जीत हासिल कर लौटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
देहरादून
केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी, देहरादून के प्रांगण में तीन दिवसीय केविसं देहरादून की 52वीं सम्भागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 बालक एवं बालिका आयुवर्ग अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल करके लौटे प्रतिभागियों का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून के विद्यार्थियों ने 52वीं सम्भागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 बालक एवं बालिका के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हैण्ड बाल, बैडमिंटन, जूडो, टायक्वोंडो, तैराकी, एथलेटिक्स आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर अभिलेख पिलख्वाल कार्यवाहक प्राचार्य, आलोक चंद मलासी वरिष्ठ शिक्षक, उदय सिंह चौधरी, शारीरिक शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का भव्य स्वागत करते हुए पारितोषिक देकर सम्मानित किया।