मंदिरों के पुरोहितों को मासिक भत्ता देने की मांग की
हल्द्वानी
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने प्रेसवार्ता कर विभिन्न मांगों पर चर्चा की है। महासभा ने मंदिरों के पुरोहितों को मासिक भत्ता देने की मांग की। साथ ही महासभा ने फैसला लिया है कि वे अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे, आंदोलन कर अपना हक लेंगे। मंगलवार को मुखानी स्थित एक निजी होटल में अखिल ब्राह्मण उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज आपराधिक व अपमानजनक घटनाओं से भयभीत है। उन्होंने सरकार सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों को कोसते हुए कहा कि उत्तराखंड चारधाम देवास्थन बोर्ड को तुरंत भंग करने की मांग की। सभी वर्णों के लिए एक ही कानून हो, उत्तराखंड के मंदिरों के पुरोहितों को मासिक भत्ता, स्वर्ण आयोग का गठन, शहरों में परशुराम की प्रतिमा लगाने, साथ ही उनके जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने जैसी अन्य कई मांगों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर योगेश मिश्रा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया।