तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

 

लखनऊ

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनन्द व अपर पुलिस उपायुक्त एस.एम.कासिम के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ डा0 अर्चना सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह थाना पीजीआई के नेतृत्व में चलाये जा रहें अभियान वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस टीम द्वारा देखभाल रोकथाम जुर्म, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग में बरौली नहर चौराहे पर थे,मुखबिर द्वारा मिली जानकारी की मुकदमे का वंचित चोर आकाश एन्क्लेव अपार्टमेन्ट के पीछे साइट वाले रोड़ पर किसी का इन्तजार कर रहा है, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया, वहीं जब तीन लोगो से नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो0 ईशा उर्फ सोनू पुत्र जहीरूदीन निवासी वृन्दावन योजना थाना पीजीआई,दूसरे ने आशीष पाल पुत्र अमरनाथ नि0 चिरैयाबाग पीजीआई व तीसरे व्यक्ति का नाम आलोक ओझा पुत्र सन्तोष ओझा निवासी दुर्गापुरी लखनऊ बताया,पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम तीनो ने वृन्दावन योजना सेक्टर 6 मे हाल ही में हुई चोरी हम लोगो ने मिलकर की थी, जिसमे हम लोगो ने कम्प्यूटर आदि समान चोरी किया था व साउथ सिटी मे रेलवे लाइन केवल पास सडक़ किनारे के मकान मे रात को रुपये नगद तथा कुछ सोने चादी के जेवर मिले थे, जिसे हम लोगों ने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था, कम्प्यूटर आदि आज हम लोग बेचने जा रहे थे की हम लोगों को पकड़ लिया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम: प्र0नि0 धर्मपाल सिंह थाना पीजीआई,उ0नि0 अनुज कुमार तिवारी थाना पीजीआई, उ0नि0 उमेश कुमार सिंह थाना पीजीआई,उ00नि0 शुभम मेंहदियान थाना पीजीआई,का0 रामू कुमार थाना पीजीआई,का0 अंकुर चौधरी थाना पीजीआई,का0 रविन्द्र कुमार थाना पीजीआई लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *