तालाब में मिला लापता बच्चे का शव
हरिद्वार
सिडकुल में दो दिन से लापता चल रहे बच्चे का शव तालाब (जोहड़) में मिला है। मृतक के शरीर पर किसी तरह चोट के निशान नहीं है। तलाब के किनारे झाड़ी में मृतक के कपड़े मिलने पर डूबकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा। सिडकुल क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी के चौहान मार्केट निवासी रूबी पत्नी चंदन सिंह ने 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी कि उनका सात वर्षीय बेटा आर्यन घर से खेलने की बात कहकर गया था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। पुलिस ने सूचना मिलने पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को घर के पास तलाब किनारे तलाश की तो बच्चे के कपड़े मिले थे। मंगलवार सुबह फिर से पुलिस ने तलाब पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो बच्चे का शव तलाब में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि बच्चे के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं है। संभवत: वह नहाने के मकसद से गया होगा और डूब गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल सकेगा। बालक के अभिभावक सिडकुल की औद्योगिक इकाई में कार्यरत है।