देहरादून रैली में चलने का आह्वान किया
रुड़की।
देहरादून में राहुल गांधी की 16 दिसंबर को प्रस्तावित वाली रैली की सफलता के लिए कांग्रेसी तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी नेता उदय सिंह पुंडीर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली की सफलता के लिए रणनीति बनाई। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस ग्रामीण सेठपाल परमार ने कहा कि देहरादून में राहुल गांधी की जनसभा को सभी कार्यकर्ता सफल बनाएंगे। उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र कई ऐसे योद्धा हैं जिन्होंने सन 1971 भारत पाकिस्तान की लड़ाई में युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाया था। उनको राहुल गांधी सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर अनिल पुंडीर, यूएस पुंडीर, देवेश शर्मा, सूरत सिंह पुंडीर, शमीम सिद्दिकी, मनीष परमार, हरीश परमार आदि मौजूद रहे।