संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक ड्राइवर की मौत
रुड़की।
रायसी के 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका ट्रक डौसनी के पास सड़क के किनारे खाई में उतरा हुआ लावारिस मिला। पुलिस फिलहाल मामले को दुर्घटना का मानकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है। रायसी निवासी दयाराम मिस्त्री का बेटा मनोज (40) पेशे से ट्रक चालक था। वह काफी दिनों से एक स्थानीय व्यक्ति का ट्रक चला रहा था। मंगलवार सुबह किसी ने पुलिस का सूचना दी कि लक्सर रुड़की हाईवे पर डौसनी गांव के मंदिर के समीप एक ट्रक सड़क किनारे खाई में उतरा हुआ खड़ा है। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक को खोलकर देखा तो उसके भीतर एक शव पड़ा मिला। शिनाख्त कराने पर पता चला कि शव ट्रक के चालक मनोज का है। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी। सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि रात में किसी समय ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में उतरा है। प्राथमिक जांच में मौत की वजह दुर्घटना ही लग रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। उसेक बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।