गाजियाबाद के यात्रियों पर कातिलाना हमले में रेस्टोरेंट स्वामी-कर्मचारी गिरफ्तार

हरिद्वार

शुक्रवार देर शाम गाजियाबाद के गुरुनानकपुरा, मोदी नगर निवासी हितेश कुमार अपने दोस्त अंकित के साथ देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। जहां खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट स्वामी दीपक गुप्ता से विवाद होने पर रेस्टोरेंट स्वामी ने अपने कर्मचारी नितेश, सचिन के साथ मिलकर हमला कर दिया। यात्रियों का कहना है कि रेस्टोरेंट स्वामी ने जान से मारने की बात कहते हुए सरिये से हितेश के सिर पर वार किया, सिर पर गहरा घाव होने से 14 टांके आए।कर्मचारियों की समस्या को सुना हरिद्वार(आरएनएस)।   भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने रविवार को सिडकुल में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन कई कंपनियों ने इसे नहीं बढ़ाया है। आरोप लगाया कि उद्योग मजदूरों का खुला शोषण कर रहे है। इस संबंध में बीएमएस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और श्रम सचिव से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *