अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस पर हुई गोष्ठी

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस पर गोष्ठी हुई। इस दौरान वक्ताओं ने गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा की कमी को मानव तस्करी की मुख्य वजह बताई। रविवार को व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा मानव तस्करी एक गंभीर और संवेदनशील समस्या बनकर उभर रही है। मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के बाद मानव तस्करी दुनिया में सबसे बड़ा संगठित अपराध है। भारत-नेपाल बॉडर होने के कारण मानव तस्करी की संभावना अधिक है। वरदान सेवा संस्था की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने कहा गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा की कमी के कारण मानव तस्करी होती है। एसएसबी के बीएस जडेजा ने कहा आपके बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी माता-पिता को होनी जरूरी है। इस दौरान लोगों ने मानव तस्करी की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। यहां डॉ. शुभजीत, उमेद वर्मा, नरसा आगरी, विमला धामी, मानमती आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *