जोगीवाला में रूट डायवर्ट होने से यात्री रहे परेशान
रिषिकेष। जोगीवाला में रोड चौड़ीकरण के चलते रूट डायवर्ट रहा। जिससे शनिवार को डोईवाला में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इन दिनों जोगीवाला में रोड चौड़ीकरण को लेकर सड़क किनारे हुए निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इसका सीधा असर डोईवाला में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को जोगीवाला में मुख्य मार्ग बंद हो जाने के चलते देहरादून से आने वाले सभी वाहन वाया मथुरावाला, दूधली होते हुए डोईवाला से होकर गुजरे। वहीं दूसरी तरफ डोईवाला पुलिस ने देहरादून जाने वाले वाहनों को वाया दूधली और वाया थानो रायपुर मार्ग से डायवर्ट किया। वहीं डोईवाला से ट्रैफिक चांदमारी और प्रेम नगर रेलवे फाटक से दूधली होकर डायवर्ट किया गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं दूसरी ओर जब भी ट्रेन के लिए रेलवे फाटक बंद किया गया, तो प्रेमनगर में जाम की स्थिति बनी। डोईवाला कोतवाली पुलिस को ट्रैफिक खुलवाने के लिए जुझना पड़ा। डोईवाला कोतवाल राजेश साह ने बताया कि शनिवार को डोईवाला का पूरा पुलिस फोर्स ट्रैफिक को व्यवस्थित कराने में लगा रहा। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए देहरादून से भी पुलिस बल सहयोग के लिए पहुंचा था।