विजय चुने गए गुर्जर मिलन समिति रुड़की के नए अध्यक्ष 

रुड़की

गुर्जर भवन आसफनगर रुड़की पर गुर्जर मिलन समिति की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी मास्टर जयपाल सिंह, गुर्जर मिलन समिति के संरक्षक अनिल पंवार, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट और विजय पाल सिंह की अनुमति के बाद समिति के सदस्यों के द्वारा सम्पन कराया गया। सर्व सम्मति से विजय कुमार प्रधान को अध्यक्ष, बीरसिंह पंवार को महासचिव और शक्ति सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
साथ ही साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजपाल प्रधान, उपाध्यक्ष पद पर मास्टर सतीश कुमार, मेजर अंतरपाल सिंह, ईलम सिंह, धर्मेंद्र चौधरी और शिव कुमार को नियुक्त किया गया। संगठन सचिव पद पर सुखलाल और मदन पाल सिंह भड़ाना को चुना गया है। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अर्जुन चौधरी को दी गई है। समिति की ओर से चुने गए पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण की और कार्य को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
पदाधिकारियों ने राजनीति से दूर हटकर कार्य करने का संकल्प लिया और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है। इस मौके पर बताया कि सर्वप्रथम गुर्जर मिलन समिति के निर्माणधीन भवन को बनाने का कार्य किया जाएगा और समाज के लोगों को साथ लेकर भविष्य में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुर्जर मिलन समिति के चुनाव के समय मास्टर बालेश सिंह, वीरेंद्र सिंह आवाना, राजवीर सिंह पंवार, ईलम सिंह पंवार, राजवीर सिंह पंवार, राजकुमार छोक्कर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *