चोरी की योजना बना रहे चार आरोपी धरे
हरिद्वार
शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि बुधवार देररात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सीवर पम्पिंग स्टेशन के पास चार लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सागर निवासी कंचन पार्क निकट मुखिया गेट लोनी जिला गाजियाबाद, रोहित उर्फ भूरा निवासी ब्रह्मपुरी निकट कृष्णा डेयरी, अंकित निवासी सी ब्लॉक सेक्टर 15 रोहिणी नई दिल्ली और महेश निवासी बढ़ईपुर थाना जरवल रोड़ जिला बहराइच बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।