मंत्री जोशी का दावा, पांचों सीट जीतेगी भाजपा
देहरादून
मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पत्रकार वार्ता में दावा किया कि उत्तराखंड में पांचों सीट पर भाजपा की जीत होगी। हालांकि कम मतप्रतिशत को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकते नहीं है। उन्होंने सप्ताहांत पर लंबी छुट्टी को भी कम मतदान की वजह बताया। गणेश जोशी ने कहा कि कम मतदान के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को अधिक संख्या में लोगों ने वोट दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया है। भाजपा पांचों सीट पर जीत दर्ज कर रही है। मतदान बहिष्कार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सड़क बनाने की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। जिन लोगों ने इसका बहिष्कार किया है उन्होंने लोकतंत्र का अपमान किया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा, शोभन मेहरा, अरविंद सेमवाल, कुसाल राणा समेत अन्य मौजूद रहे।