पिता की हत्या में भाई व बेटा गिरफ्तार
चित्रकूट
पहाडी थाना क्षेत्र के दरसेडा गांव में विगत दिनों ईंटभ_े के विवाद में पिता-पुत्र के बीच घर के बंटवारे का लेकर हुई मारपीट में पिता चन्द्रभान की इलाज दौरान मृत्यु के मामले में थानाध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने बताया कि चन्द्रभान के भाई बाबूराम के पुत्र नहीं थे। बाबूराम ने चन्द्रभान के छोटे बेटे जितेन्द्र को गोद ले रखा था। उनका विवाद खेत के पास ईंटभ_े को लेकर हुआ था। लाठी-डण्डों से मारपीट करने वाले जितेन्द्र व बाबूराम को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन्होंने लाठीडण्डों से पीटकर चन्द्रभान की हत्या कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजेन्द्र घर से ट्यूबवेल पहुंचा था। उनके पिता चन्द्रभान और छोटे बेटे जितेन्द्र से ईंट के बंटवारे को लेकर कहा-सुनी हो रही थी। बातों-बातों में नौबत यहां तक आ गये कि लाठीडंडे चल गये। जिसमें चन्द्रभान की मृत्यु हो गई और राजेन्द्र व अनुज घायल हो गये। जितेन्द्र व बाबूराम इन्हें छोडकर भाग गये। परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चन्द्रभान को प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई थी।