चार वारंटियों समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने फरार चल रहे चार इनामी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि रमन सिंह निवासी तिलियापुर, शक्तिफार्म को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि बख्तावर सिंह निवासी पहाड़ी उकरौली, हबीब और सलमान निवासी वार्ड नंबर 6, विनिता शील निवासी वार्ड नंहर 02 शक्तिफार्म के गैरजमानती वारंट जारी हुए हैं। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। टीम में एसआई चंदन सिंह बिष्ट, एसआई संजय बोरा, कमलनाथ गोस्वामी, गिरीश चंद्र, भारत भूषण, देवेंद्र सिंह कन्याल शामिल रहे।