अल्का लांबा का उत्तराखंड दौरा
देहरादून
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचा। जहां कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अल्का लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड का यह मेरा पहला दौरा है,जहां आज नारी न्याय सम्मेलन सहित संगठन को मजबूत करने और सगठन में बड़े बदलाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा,
साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जो पांच बिंदु है उस पर बात की जाएगी, इसके साथ ही बीजेपी सरकार में बढ़ रहे महिला अपराधों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा, आज जिस तरह से महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं चाहे मणिपुर की घटना हो चाहे गुजरात कि हो या फिर हरियाणा की साक्षी मालिक हो या फिर उत्तराखंड की अंकित भंडारी का मामला हो, आज किस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं,महिला कांग्रेस इन तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में हर महिलाओं तक पहुंचेंगे और आज जो महिलाए न्याय के लिए दर-दर भटक रहीं है उनको साथ लेकर चलेग।