तीन किलो गांजे समेत दो लोग धरे
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों के कब्जे से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कंपनी तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर बैग से गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुषार कुमार निवासी ग्राम बीरूवाला थाना डिलारी जिला मुरादाबाद हाल निवासी बंगाली मोड़ थाना कनखल और अरुण कुमार निवासी ग्राम सरकडा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाल पता बंगाली मोड़ कनखल बताया। बताया कि आरोपियों का एडीपीएस ऐक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।